Women T20 world cup 2023: वर्ल्ड कप के मज़बूत दावेदार कौन हैं? आईये जानते हैं step-by-step:-
1.ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम जनवरी 2022 से अब तक केवल एक मैच हारी है.
ये हार कंगारू टीम को भारत के ख़िलाफ़ मिली थी. इस मुक़ाबले का फ़ैसला भी सुपरओवर में हुआ था. यानी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्टर थी.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम अब तक खेले गए सात टी20 वर्ल्ड कप में पांच बार चैंपियन रही है.
2.इंग्लैंड
2009 में शुरू हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन इंग्लैंड की टीम बनी थी. लेकिन 2012, 2014 और 2018 में फ़ाइनल तक का सफ़र तय करने के बाद भी उसे यह ट्रॉफ़ी दोबारा हासिल नहीं हुई.
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम 2022 में खेले गए 18 में से 13 मुक़ाबले जीती है. कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे मजबूत दावेदारों में से है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा जिस तीसरी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी हासिल की है, वो वेस्ट इंडीज़ की महिला क्रिकेट टीम है.
3.वेस्ट इंडीज़
वेस्ट इंडीज़ की महिला क्रिकेट टीम 2016 में चैंपियन बनी थी लेकिन बीते वर्ष का उसका प्रदर्शन उसे दोबारा चैंपियन बनने की राह पर तो कतई नहीं दिखा रहा.
हालत यह है कि वेस्ट इंडीज़ की टीम का प्रदर्शन औसत से भी कमतर हो गया है. बीते वर्ष वेस्ट इंडीज़ महिला क्रिकेट टीम ने खेले गए 18 मैचों में से केवल पांच ही जीत सकीं.
4.न्यूज़ीलैंड
तीसरी सबसे मजबूत दावेदारों में न्यूज़ीलैंड की महिला क्रिकेट टीम है जिसने पिछले साल खेले गए 18 में से 10 मैच जीती है.
न्यूज़ीलैंड की टीम हालांकि अब तक कभी चैंपियन नहीं बनी है लेकिन 2009 और 2010 में उसने फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था.
5.भारत
Indian women cricket Team |
वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम बीते वर्ष जनवरी से अब तक कुल 30 टी20 मैच खेली है.
इनमें से उसे 17 मैच में जीत हासिल हुई. भारत के लिए ये वर्ल्ड कप काफ़ी अहम है क्योंकि अब तक भारतीय टीम कभी चैंपियन नहीं बनी है.
हालांकि भारतीय टीम ने 2020 में खेले गए पिछले टी20 महिला वर्ल्ड कप में फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था.
इनमें से उसे 17 मैच में जीत हासिल हुई. भारत के लिए ये वर्ल्ड कप काफ़ी अहम है क्योंकि अब तक भारतीय टीम कभी चैंपियन नहीं बनी है.
हालांकि भारतीय टीम ने 2020 में खेले गए पिछले टी20 महिला वर्ल्ड कप में फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था.
0 टिप्पणियाँ
Thanks for connecting with my page🙏🙏