SUCCESS Story : अनएकेडमी (Unacademy) के सह संस्थापक रोमन सैनी की अब तक की journey चमत्कार की तरह लगती है. पहले वह महज 16 साल की उम्र में डॉक्टर बने. इसके बाद 22 की उम्र में आईएएस और फिर कुछ ही समय बाद एक सफल Businessman रोमन सैनी की journey काफी दिलचस्प है.
रोमन सैनी photo credit by social media |
पिताजी इंजीनियर ओर माताजी गृहणी है
Unacademy के सह संस्थापक रोमन सैनी राजस्थान के रहने वाले हैं. उनके पिताजी इंजीनियर और मां गृहणी हैं. रोमन ने एमबीबीएस(Mbbs)की पढ़ाई करके एम्स(Aiims) के NDDTC में बतौर जूनियर रेजिडेंट काम किया.यह किसी भी युवा के लिए सपने से कम नहीं है.लेकिन रोमन कहां यहां टिकने वाले थे. महज 6 महीने में ही यह नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी में झंड़े गाड़ने निकल पड़े.वह महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके आईएएस अधिकारी बन गए.उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में पूरे देश में 18वीं रैंक हासिल की.उन्हें मध्य प्रदेश में एक कलेक्टर के तौर पर तैनात किया गया.
कैसे आया एक डॉक्टर से IAS बनने का ख्याल:
रोमन सैनी अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि जब मैं साल 2011 में एक डॉक्टर के रूप में कुछ मेडिकल कैंप्स में गया तो महसूस हुआ कि गरीबी बहुत खतरनाक चीज है. लोगों में उनकी सेहत, साफ-सफाई और पानी की समस्याओं को लेकर जागरूकता का अभाव था. इनका निदान आवश्यक था. लेकिन मैं बतौर डॉक्टर इन समस्याओं को दूर करने में असमर्थ था. उसी वक्त तय कर लिया कि सिविल सेवा में जाना जरूरी है.लेकिन वो वहां पर भी नही टिक सकें।
दोस्तों के साथ मिलकर खड़ी की कंपनी
रोमन सैनी को आईएएस की कुर्सी भी ज्यादा दिन तक रास नहीं आई. उन्होंने जल्द ही पद से इस्तीफा देकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनएकेडमी unacademy नाम का एक Platform शुरू किया.इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है. अब तो इस कंपनी सालाना टर्न ओवर 15000 करोड़ को पार कर गया है. ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अनएकेडमी युवाओं के बीच बेहद पाॅपुलर है. इस स्टार्टप के शुरू करने का मकसद था कि यूपीएससी कोचिंग के लिए छात्रों को एक मंच देना.जिसके लिए उन्हें लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत न पड़े।
डॉ॰ रोमन सैनी एक भूतपूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी है जिन्होंने आगे चलकर अनएकेडेमी नामक ऑनलाइन शैक्षणिक संस्था की स्थापना की। वे मोटिवेशनल स्पीकर और गिटारिस्ट भी हैं।, रोमन सैनी ने निःशुल्क शैक्षणिक पहल अनएकेडेमी पर ध्यान देने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है।किसी मिथक की तरह लगती है. पहले वह महज 16 साल की उम्र में डॉक्टर बने. इसके बाद 22 की उम्र में आईएएस और फिर कुछ ही समय बाद सफल एंटरप्रेन्योर. रोमन सैनी की जर्नी दिलचस्प है.
0 टिप्पणियाँ
Thanks for connecting with my page🙏🙏