IAS Tina Dabi: टीना डाबी हमेशा से रहती है चर्चा में आइये जानते हैं!!
आईएएस टीना डाबी उन आईएएस ऑफिसर्स में शामिल हैं, जो हमेशा चर्चा में रहते हैं. यूपीएससी परीक्षा 2015 का रिजल्ट आने के बाद से जैसलमेर की DM बनने तक का सफर [UPSC Topper], जानिए कब और क्यों चर्चा में रहीं आईएएस टीना डाबी॥
"Beauty with Brain" राजस्थान की DM :
आईएएस टीना डाबी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वह देश की सबसे सुंदर आईएएस ऑफिसर्स में से एक हैं [ Beautiful IAS Officer]. टीना डाबी को 'ब्यूटी विद ब्रेन' का परफेक्ट उदाहरण माना जाता है. सबसे खास बात है कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों ही चर्चा में रहती है. वह न सिर्फ अपनी खूबसूरत फोटोज़ को लेकर चर्चा में रहती हैं, बल्कि कठोर निर्णयों के लिए भी.
आईएस टीना डाबी कहा से है आइये जाने :-
9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में दलित परिवार मे उनका जन्म हुआ था।टीना डाबी फिलहाल जैसलमेर [Rajasthan] मे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं [ Current Posting], दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने के बाद टीना 2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉपर रही थीं (UPSC Exam Topper). तब वह सिर्फ 22 साल की थीं. अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा टॉप करने वाली टीना डाबी पहली दलित महिला है उस समय से लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं.
टीना डाबी ने राजस्थान कैडर चुना :-
2015 में यूपीएससी परीक्षा टॉप करने के बाद टीना डाबी मसूरी में स्थित प्रशिक्षण केंद्र LBSNAA चली गई थीं (IAS Training Centre). उनका जलवा वहां भी कायम रहा. ट्रेनिंग के दौरान भी वह चर्चा में बनी रहीं. वहां उन्हें 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल' से सम्मानित किया गया था. ट्रेनिंग के बाद साल 2016 में वह राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन गई थीं.
Tina dabi ने की थी दुसरी शादी तब वो फिर से सुर्खियों मे आ गई थी :-
अप्रैल 2022 में टीना डाबी ने अपनी दूसरी शादी की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया था. उन्होंने खुद से 13 साल बड़े आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से सेकंड मैरिज की है. उस समय टीना डाबी को काफी ट्रोल किया गया था. इससे परेशान होकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. शादी के बाद उन्होंने फिर से इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव कर लिया था लेकिन अब पहले की तरह खुद एक्टिव नहीं हैं लेकिन उनके अकाउंट पर 1 millions से भी ज्यादा फैन फोलोविग है,
राजस्थान की चर्चित dm टीना डाबी:-
जैसलमेर[Rajasthan] की डीएम टीना डाबी अपने फैसलों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अक्टूबर 2022 में जैसलमेर को स्वच्छ बनाने के कार्यक्रम में उन्होंने खुद भी झाड़ू उठाकर सड़कें साफ की थीं. हाल ही में भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश देकर भी वह काफी सुर्खियों में रही थीं. अगस्त 2022 में आईएएस टीना डाबी की फोटो और नाम से जैसलमेर यूआईटी सचिव को मैसेज कर रुपये मांगे गए थे. फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for connecting with my page🙏🙏