5 दिन में इतनी कमाई कर बनाया नया रिकॉर्ड,शाहरुख़ ख़ान की 'पठान' मूवी ने

Pathan,पठान, शाहरुख खान

                         शाहरुख़ खान 

शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म पठान ने लगातार पांचवें दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, पठान ने पांच दिन में पूरी दुनिया में 543 करोड़ रुपये की कमाई की है.

फ़िल्म ने भारत में लगभग 335 करोड़ रुपये और भारत से बाहर 208 करोड़ रुपये कमाए हैं.


यशराज फ़िल्म का दावा है कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में पठान सबसे तेज़ इतनी ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है.

पठान ने अब तक कितने रिकॉर्ड बनाए?

पठान ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये की कमाई की.

जाने-माने फ़िल्म ट्रेड समीक्षक कोमल नाहटा ने तब ट्वीट किया था, ''किसी भी हिंदी फ़िल्म की सबसे बड़ी ओपेनिंग है यह. वो भी तब जब कोई हॉलीडे नहीं था और फ़िल्म कोई सीक्वल नहीं थी."

पहले दिन पठान ने दुनियाभर के सिनेमाघरों से कुल 106 करोड़ रुपये कमाए.

दूसरे दिन पठान ने भारत में 82 करोड़ की कमाई की. हिंदी वर्ज़न में ये कमाई लगभग 68 करोड़ रुपये की रही. पठान की दूसरे दिन की कुल कमाई लगभग 113 करोड़ रुपये की रही.

यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, पठान इकलौती फ़िल्म है जिसने दो दिनों के अंदर पूरी दुनिया में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाए हैं.

पठान की तीसरे दिन की कुल कमाई 313 करोड़ से ज़्यादा रही. फ़िल्म ने तीसरे दिन तक भारत में 201 करोड़ और विदेश में 112 करोड़ रुपये कमाए

यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म पठान चार दिन में पूरी दुनिया में लगभग 429 करोड़ रुपये कमाई की थी, भारत में ये कमाई 265 करोड़ और भारत से बाहर चौथे दिन तक की कमाई 164 करोड़ रुपये थी.

पठान फ़िल्म के निर्माताओं का दावा है कि पठान दुनिया में इतने तेज़ी से 400 करोड़ रुपये कमाने वाली हिंदी फ़िल्म है.

इन सबके अलावा पठान फ़िल्म की वजह से कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी रौनक लौटी है. शाहरुख़ ख़ान ने ऐसे कई सिनेमाघरों की लिस्ट ट्विटर पर साझा की थी. कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों और फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए दौर अच्छा नहीं रहा था.

ऐसे में पठान ने जब करोड़ों रुपये की कमाई शुरू की तो इससे शाहरुख़ के फैंस के अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों में भी खुशी का माहौल है.

ये पठान फ़िल्म का ही कमाल था कि श्रीनगर में 33 साल बाद किसी सिनेमाहॉल के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगाया गया. 1990 में कश्मीर के अशांत होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ था.

रिलीज़ से पहले ही चर्चा में थी पठान

पठान संभवत: उन चुनिंदा फ़िल्मों मे से एक है, जो एलान के बाद से ही चर्चा में रही थी.

सोशल मीडिया पर एक तबका पठान के बॉयकॉट की मांग उठाता रहा था. ये मांग तब और बढ़ गई थी, जब फ़िल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज़ हुआ था. फ़िल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों को लेकर अच्छा ख़ास विवाद हुआ था.

कुछ समूहों का आरोप था कि भगवा कपड़े पहनाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.

हालांकि इस विरोध का फ़ायदा फ़िल्म के गाने को मिलने वाले व्यूज़ पर भी हुआ. गाने को कुछ ही घंटों में देखने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई थी.

पठान फ़िल्म को सिनेमाघरों में भले ही भीड़ नसीब हो रही हो लेकिन फ़िल्म की कहानी और स्पेशल इफेक्ट्स को लेकर पठान की आलोचना भी हो रही है.

कुछ फ़िल्म देखने वालों का कहना है कि पठान की कहानी में कुछ नया नहीं है और ये पुरानी ही फ़िल्मों की कहानियों को नए तरह से पेश किया गया है. सोशल मीडिया पर पठान के स्पेशल इफेक्ट्स का भी ज़मकर मज़ाक उड़ाया गया है.

हालांकि इस आलोचना से इतर ऐसे भी वीडियो हैं, जिसमें पठान देखते वक़्त लोग खुशी से नाचते नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म के कुछ देर के लिए सलमान ख़ान भी दिखते हैं. दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर पसंद आ रही है.


 नेट क्लब में प्रवेश करने वाली पहली बाॅलीवुड फिल्म बनी

फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 11 दिन की कमाई के बाद 400 करोड़ नेट क्लब में प्रवेश करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है। बता दें, शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो पठान के बाद शाहरुख खान फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ