कितने करोङो के मालिक हैं Dhoni आइये जानते है??
M.S dhoni [पूर्व कप्तान]
Dhoni ki networth: उनका नेटवर्थ 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। वहीं सूची में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिनका नेट वर्थ 127 मिलियन डॉलर बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी हर महीने करीब 4 करोड़ रुपये और हर साल करीब 50 करोड़ रुपये कमाते हैं।
आइये जानते हैं Mahindra sigh Dhoni के बारे मे ??
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है।अभी भी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेल रहे धोनी पिछले साल 07 जुलाई को 41 साल के हो गए।धोनी ने अपने करियर में जितनी सफलता हासिल की है उसी हिसाब से उन्होंने पैसे भी कमाए हैं।
अमीरों की सूची में तीसरे क्रिकेटर हैं :
रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी की वर्तमान में कुल संपत्ति 110 मिलियन डॉलर (लगभग 870 करोड़ रूपये) है।सचिन तेंदुलकर (लगभग 1,100 करोड़ रुपये) और विराट कोहली (लगभग 950 करोड़ रुपये) के बाद धोनी तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं।नेट वर्थ की बात करें तो धोनी ने पिछले पांच सालों में लंबी छलांग लगाई है। 2018 में उनकी नेट वर्थ 70 मिलियन डॉलर (लगभग 553 करोड़ रुपये) थी और 2021 में उन्होंने 100 मिलियन डॉलर के आंकड़े को छुआ था।
IPL मे सबसे बड़ी रकम कमा रहे हैं माही:
धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सैलरी के रूप में 150 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।धोनी ने पहले तीन सीजन में 18 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अगले तीन सीजन में उन्होंने लगभग 25 करोड़ रुपये कमाए।अगले चार सीजन में उन्होंने 50 करोड़ रुपये कमाए। पिछले पांच सीजन में धोनी 72 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।धोनी ने अब तक लगभग 165 करोड़ रुपये सैलरी से कमाए हैं।
विज्ञापन के लिए दिन का 4-6 करोड़ रुपये लेते हैं धोनी:
धोनी की कमाई का अधिकतर हिस्सा विज्ञापनों से आता है और उन्हें टीवी पर अक्सर तमाम ब्रांड्स का विज्ञापन करते हुए देखा जाता है।रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी विज्ञापन की शूटिंग के लिए एक दिन का चार से छह करोड़ रुपये लेते हैं।अब तक 30 से अधिक ऐसे बड़े ब्रांड्स रहे हैं जिनके साथ धोनी ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम चुके हैं।वर्तमान समय में भी धोनी के कई विज्ञापन लगातार दिख रहे हैं।
बिजनेस में भी काफी एक्टिव हैं धोनी:
खेलने और विज्ञापन करने के अलावा धोनी कई बिजनेस में भी शामिल हैं। उन्होंने 2016 में SEVEN नाम से एक लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च किया था। इसके अलावा 2019 में उन्होंने CARS24 में भी अपने पैसे लगाए थे।धोनी की खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है। इसके अलावा उन्होंने इंडियन सुपर लीग (ISL) में चेन्नईन FC को अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर साझेदारी में खरीदा है। वह एक हॉकी टीम के भी मालिक हैं।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for connecting with my page🙏🙏