IND vs Sl :- सन्जू सैमसन के बारे मे क्या बोले भारतीय पूर्व कप्तान गवास्कर

सुनील गवास्कर /सन्जू: 

भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर ने सन्जू सैमसन को बेहतरीन खिलाड़ी बताया है,पर सन्जू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ़ 1st T20 मैच निराशाजनक रहा था

सन्जू सैमसन ने काफी समय बाद यह T20 मैच खेला था

भारत ओर श्री लंका के बीच हुआ 1st T20 मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/5 का रन बनाए जवाब मे श्री लंका को 160 रनो पर ऑल आउट कर दिया था भारत ने यह मैच 2रनो से जीता था यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा।यह मैच आखिरी ओवर तक गया।हालांकि भारतीय पारी लङखङा गई थी जिसकी वजह भारत के टॉप बल्लेबाज शुभमन गिल (7) सूर्या कुमार (7) ओर सन्जू सैमसन (5) बना कर आउट हो गए ।

सन्जू सैमसन ने निराश किया था इस मैंच मे सन्जू ने t20 मैंच काफी समय पहले खेला था हालांकि इस मैंच सन्जू सैमसन को एक मौका जरूर मिला था पर वो इसका फायदा नही उठा सके। सन्जू को धनंजय डीसल्वा ने सातवें ओवर की पाँचवी गेंद पर अपना शिकार किया उन्होंने डी मधुशंका को कैच थमाया।

भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गवास्कर ने सन्जू सैमसन को जल्दी आउट होने पर क्लास लगाई। सुनिल गवास्कर श्री लंका सीरीज मे कॉमेन्ट्री पैनल का हिस्सा थे उन्होंने कॉमेन्ट्री मे कहा था की "सैमसन अच्छा खिलाड़ी हैं पर वो कभी-कभी गलत शॉट खेलकर निराश कर देता है।"
गौरतलब है कि सन्जू सैमसन ने बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी आलोचनाओ का शिकार बन गए, सन्जू ने पहले ओवर डाल रहे हार्दिक की गेंद पर मेन्डिस का आसान सा कैच छोड़ दिया था।मेन्डिस ने हार्दिक की तीसरी गेंद पर लेंग साइड में खेला था पर गेन्द ओर बल्ले के साथ अच्छा सम्पर्क नही हुआ था,गेन्द सीधी थर्ड मेन पर खड़े सन्जू सैमसन के पास चली गई हालांकि सन्जू ने डाइव लगाकर कैच करने की कोशिश की पर गेन्द उनके हाथों से छिटक गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ