केएल राहुल और अथिया शेट्टी [KL Rahul Athiya Shetty] में से कौन हैं ज्यादा पढ़ा-लिखा??

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस खास अवसर पर जानें, दोनों में से किसने कितनी और कहां से पढ़ाई की है.

राहुल with आथिया

KL Rahul Athiya Shetty Wedding: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की जोड़ियों में एक नया नाम जुड़ चुका है. सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं (Athiya Shetty KL Rahul). इन दोनों ने 23 जनवरी 2023 को सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Daughter) के खंडाला वाले बंगले में सात फेरे लिए हैं.

आथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लेते हुए राहुल

Athiya Shetty Biography: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवंबर 1992 को मुंबई में हुआ था (Athiya Shetty Birthday). अथिया शेट्टी ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की है,वह फिल्ममेकिंग एंड लिबरल आर्ट्स (Filmmaking and Liberal Arts Course) में ग्रेजुएट हैं,बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में स्थित न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी (NYFA) से फिल्ममेकिंग की बारीकियां समझी हैं.

के.एल राहुल 💞आथिया शेट्टी

KL Rahul Biography: कन्नौर लोकेश राहुल, जिन्हें केएल राहुल या लोकेश राहुल नाम के तौर पर भी जाना जाता है, का जन्म बेंगलुरु में 18 अप्रैल 1992 को हुआ था (KL Rahul Birthday). वह मैंगलोर में पले-बढ़े हैं. उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल से दी थी. इसके बाद प्री यूनिवर्सिटी के लिए सेंट एलोयशियस कॉलेज में एडमिशन लिया था (KL Rahul Education Qualification). स्कूलिंग पूरी होने के बाद उन्होंने बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है.

KL राहुल के माता-पिता प्रोफेसर है।

Athiya Shetty KL Rahul Family: अथिया शेट्टी और केएल राहुल का फैमिली बैकग्राउंड एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. अथिया मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं. उनकी मां माना शेट्टी फैशन डिजाइनर और सोशल वर्कर हैं. अथिया के भाई अहान शेट्टी भी बॉलीवुड एक्टर हैं (Athiya Shetty Family). केएल राहुल के पिता लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में प्रोफेसर और पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं. वहीं, उनकी मां राजेश्वरी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं [KL Rahul Family]


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ