पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा- कि रोहित ओर कोहली की गैर मौजूदगी मे ये खिलाड़ी होगा ओपनर बल्लेबाज

गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि 2024 मे होने वाले T20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम मे इस खिलाड़ी को पुरा मौका मिलेगा।


Gautam Gambhir Says : 

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़कर इस बहस को खत्म कर दिया कि अब वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत के नंबर-1 ओपनर हैं, लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ऐसा नहीं मानते हैं. गौतम गंभीर के मुताबिक वह टी20 इंटरनेशनल में नाबाद 126 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने के बावजूद शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग करता नहीं देख रहे हैं.


गिल या ईशान नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप का दावेदार

शुभमन गिल या ईशान किशन नहीं, बल्कि टीम इंडिया के एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी को गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग करने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अचानक एक खिलाड़ी का नाम लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पृथ्वी शॉ को सपोर्ट करते हुए कहा कि ये खतरनाक बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए ओपनिंग करने का सबसे बड़ा दावेदार है.


कोहली ओर रोहित की गैर मौजूदगी मे ये खिलाड़ी उतरेगा मैदान में

कोहली ओर रोहित को यदि BCCI के चयनकर्ता 2024 मे होने वाले T20 विश्वकप में शामिल नही करेंगे तो फिर पृथ्वी शाॅ को ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है ऐसा भारतीय पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का मानना है 

गंभीर ने सबको सोच मे डाल दिया नाम लेकर 

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'मैच प्वाइंट' में कहा, 'शुभमन गिल ने 50 ओवर के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पृथ्वी शॉ इस टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टी20 का खेल सबसे बेहतरीन है और वह इसे बेहद नेचुरल रूप से खेलते हैं. आपको पृथ्वी शॉ को सपोर्ट करना होगा.' गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में पृथ्वी शॉ को भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ